Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पानीटंकी के बीआईटी कर्मियों ने संदिग्ध 40 ग्राम अफीम के साथ एक वयक्ति को किया गिरफ्तार

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, किशनगंज।

खोरीबाड़ी : भारतीय इलाके से सरहद पार नेपाल ब्राउन शुगर व अफीम की तस्करी हो रही है। तस्कर पुलिस व भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी को चखमा देकर आराम से सीमा पार कर नेपाल में डीलिंग करने में बड़े आराम से कामयाब हो रहे हैं। ताजा मामला आज (सोमवार) का है, संदिग्ध अफीम को नेपाल में डीलिंग करने जा रहे एक व्यक्ति को एसएसबी ने पकड़ लिया। वहीं सूत्रों के माने तो भारत-नेपाल व बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस, एसटीएफ एवं एसएसबी के द्वारा लगातार मादक पदार्थों का सेवन करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बावजूद इसके धंधे पर विराम नहीं लग रहा है। हालांकि सोमवार को भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी के बीआईटी कर्मियों ने संदिग्ध 40 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कमल बर्मन (34वर्ष) है। वह चरनजोत, थाना, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाला है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भारत से नेपाल जा रहे उक्त व्यक्ति को पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने नियमित जांच के दौरान उससे रोककर पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी के क्रम में उक्त पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके बाद एसएसबी जवानों ने संदिग्ध अफीम को जब्त करते हुए उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा पूछताछ के बाद में आरोपी व्यक्ति को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसबी के अधिकारी सूत्रों ने बताया कि वह लोकल डीलर है। वह पानीटंकी के आस पास इलाके में संदिग्ध अफीम को बिक्री करता है। सोमवार को वह संदिग्ध अफीम को नेपाल में डीलिंग की योजना थी। लेकिन एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को नेपाल प्रवेश करने से पूर्व ही भारत सीमा पर ही दबोच लिया।एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि ऐसे ब्राउन शुगर बेचने वाले लोगों का एसएसबी जड़ तक पहुंचना चाहती है। उन्होंने बताया एसएसबी की पूछने पर ये लोग कभी मालदा तो कभी मणिपुर से लाया हूं कहता है, हालांकि उक्त व्यक्ति ब्राउन शुगर कहां से लाया ? कबसे बिक्री करता है ? कहां -कहां ब्राउन शुगर की डीलिंग करता है। एसएसबी इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!