विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह मंगलवार को एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत पानीटंकी के गौरसिंहबस्ती बीओपी में आयोजित की गई। 30 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 50 प्रशिक्षुओं ने मोबाइल रिपेयरिंग सीखा और प्रशिक्षुओं ने समापन कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किया। उसके बाद सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
एसएसबी 41 वीं बटालियन के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। एसएसबी 41वीं बटालियन के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, सेकेण्ड-इन-कमान्डेंट ओ ओकेन्द्र सिंह, पानीटंकी बीओपी के अस्सिटेंट कमान्डेंट अर्तित राय एवं निखिल विश्वास, विजय रामा राजू, विजय सोनार, एसएसबी सुरक्षा कर्मी प्रशिक्षु आदि उपस्थित थे।