विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : टोटो और चार पहिये वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की पहचान श्यामल बर्मन क़े रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार की देर रात भारत -नेपाल सीमांत पानीटंकी फ्लाईओवर के नीचे घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार से आ रही इनोवा चार पहिया वाहन ने खड़े एक टोटो को जोरदार टक्कर मार दिया । इस जोरदार टक्कर में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थनीय लोगो के मदत से घायल टोटो चालक श्यामल बर्मन को नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पानीटंकी चौकी के पुलिस द्वारा टोटो और चार पहिया वाहन को बरामद कर पुलिस चौकी लाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।