विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : सोमवार को नक्सलबाड़ी लायंस क्लब व सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय की पहल पर खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से भारत-नेपाल सीमा स्थित पानीटंकी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में वाहन चालकों सहित आस पास के लोगों की, कुल 80 लोगों की आंखों की जांच हुई। इस संबंध में नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी ने बताया आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 80 लोगों के आंखों की जांच की गई। शिविर में मरीजों के इलाज के अलावा दवा और चश्मा भी दिया गया। उन्होने बताया नेत्र चिकित्सा शिविर महीने में एक बार लगाया जाता है। पुलिस कर्मियों सहित आम लोगों की आंखों की भी जांच की गई। मूल रूप से वाहनों के चालकों की आंखों की जांच की गई। अगले माह फिर से नक्सलबाड़ी थाने में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्यजी, नरेंद्र प्रसाद, देवप्रसाद भौमिक, अनिल साहा सहित खोरीबाड़ी पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।