विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई । यह घटना एशियन हाईवे -2 स्थित पानीटंकी संलग्न सिमुलतला इलाके की है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात एक युवक WB 74P 1466 नंबर की बाइक लेकर खोरीबाड़ी से नक्सलबाड़ी की ओर जा रहा था, उसी दौरान बाइक पानीटंकी के सिमुलतला में बाइक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया । जिसके कारण घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया ।