Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूरे उत्तरबंगाल में विधानसभा की तरह पंचायत पर भी भाजपा पल्ला रहेगा भारी : दुर्गा मुर्मू

Dec 28, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : भाजपा रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से मंगलवार को बतासी कम्युनिटी हॉल में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। आयोजित कर्मी सभा के तहत पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा हुई । पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान फांसीदेवा -खोरीबाड़ी भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे उत्तरबंगाल में विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत पर भी भाजपा का ही पल्ला भारी रहेगा । उन्होंने फांसीदेवा -खोरीबाड़ी इलाके में पंचायत चुनाव में भाजपा को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा यहां विकास होने के लिए पंचायत पर भाजपा का कब्जा होना बहुत ज़रूरी है। तभी यहां का विकास होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर 2014 से चल रही है और तभी से विकास की रफ्तार बढ़ी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की राज्य का विकास तभी संभव है, जब वहां स्थिर सरकार हो और वह उद्योगों को विकसित करने के लिए अग्रसर हो। भाजपा की सरकार ने राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

भाजपा सरकार के कारण देश के सभी राज्य काफी तेजी से विकसित हो रहे हैं। इसके बावजूद राज्य में विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा को बदनाम करने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया लंबे समय के बाद जिस तरह सिलीगुड़ी में नगर निगम चुनाव कराने की घोषणा की गई है । उसी तरह जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग की । उन्होंने कहा डेढ़ वर्ष पश्चात भी पंचायत, महकमा तथा नगर निगम चुनाव नहीं किया जा रहा है । अब जाकर नगर निगम चुनाव की घोषणा की गई है ।उन्होने कहा अगर पंचायत चुनाव भी अविलंब नहीं कराए जाने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा । इस दिन फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू , खोरीबाड़ी -बुढ़ागंज मंडल भाजपा अध्यक्ष कल्याण प्रसाद, रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, रानीगंज -बिन्नाबाड़ी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष तापस मांझी , नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ, शक्तिजय बारोई, महेंद्र मेजर, तरुण सिंह, बिश्वम्बर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!