चन्दन मंडल, सरस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के चक्करमारी बंगाल सीमांत इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 327 ई ) की एक पूल की जलाशय को अवैध रुप से मिट्टी भरकर पूल की पानी का बहाव को बंद किया जा रहा है। पानी की बहाव को बंद करने से आने वाले बारिश के दिनों में बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकता है। इस संदर्भ में उक्त इलाकों के स्थानीय लोगों ने मिलकर पूल के नजदीक जमीन के मालिक कुलदीप धानुका के विरुद्ध खोरीबाड़ी बीडीओ को एक लिखित शिकायत की है। इस संबंध में स्थानीय नीरेन चंद्र बर्मन, अजय सिंह, विश्वनाथ राय आदि ने बताया कि एनएच 327 ई की एक पूल की प्राकृतिक जलाशय को अवैध रुप से मिट्टी भरकर पूल के पानी का बहाव को बंद करके ह्यूम पाइप के माध्यम से पानी निकासी की योजना की गई है। जोकि आगामी बारिश के दिनों में बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के भजनपुर, चक्करमारी, बजारबस्ती, अमरसिंह जोत सहित और भी कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएगा।
इसके साथ ही किसानों के 500 एकड़ की जमीन में लगाए जा रहे फसल भी बर्बाद हो जाएगा। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा मिली लिखित शिकायत के आधार पर खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने पुल के जलाशय को भरने का काम रोक दिया है। साथ ही अमीन को एसडीएलआरओ की निगरानी में जमीन का सर्वे कराने को लेकर जमीन मालिक कुलदीप धानुका को चेतावनी दी गयी है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि जमीन मालिक अभी भी रात के अंधेरे में पूल की जलाशय को अवैध रुप से मिट्टी डालकर भरने का काम करा रहे हैं। वहीं जमीन मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए बिछाए गए ह्यूम पाइप को हटा लिया जाएगा और जलाशय को अब मिट्टी से नहीं भरा जा रहा है।