चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोड़ीबाड़ी : प्रवर्तन विभाग की टीम ने शुक्रवार को खोरीबाड़ी में जांच अभियान चलाया। यह जांच अभियान प्रवर्तन विभाग की टीम एसआई सुबोध कुमार बिश्वास (ग्रामीण) के नेतृत्व में चलाया गया और विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया गया। इस संबंध में एसआई सुबोध कुमार बिश्वास ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खोरीबाड़ी में एक ही ब्रांड की वस्तुओं की कीमत विभिन्न दुकानों में अलग अलग है, ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूल की जा रही है और बाजार में मिलावटी एवं घटिया किस्म की सामान उपलब्ध कराई जा रही है।इसको देखते हुए प्रवर्तन विभाग की टीम ने खोरीबाड़ी बाजार व विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान राशन के विभिन्न सामानों जैसे चावल, दाल , मसाला ,तेल आदि का जांच किया गया । जांच के क्रम कोई त्रुटि नही पाई गई । हालांकि उन्होंने बताया कि बाजार में सब्जी की कीमत बहुत अधिक थी । उन्होंने सभी दुकानदारो को अनुचित कीमत वसूल न करने के साथ चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा अगर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूल की गयी और बाजार में मिलावटी एवं घटिया किस्म की सामान पाए जाने पर दुकानदारों पर आवश्यकता अनुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।