विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : अगर आपके घर के पड़ोसी अपने घर में टीवी का अधिक वॉल्यूम देकर टीवी देख रहे हैं तो आप उनसे टीवी का वॉल्यूम कम करने न कहकर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें। नहीं तो आपको भी हमले का शिकार होना पड़ सकता है। जी हां , ताजा मामला जहां पड़ोसियों से टीवी का वॉल्यूम कम करने को कहने पर दो लोगों को हमले का शिकार होना पड़ा है। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंह जोत इलाके की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीवी का वॉल्यूम कम करने की घटना को लेकर बुधवार रात को दो पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ था। यह विवाद देखते-देखते भयानक रूप ले लिया। इस विवाद में दीनबंधु बर्मन और बुद्धदेव बर्मन नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना क बाद घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से हमलाकारी आरोपी दीपुल गोस्वामी, मिठू गोस्वामी और विश्वनाथ गोस्वामी फरार हैं। इस संबंध में खोरीबाड़ी पुलिस प्रभारी सुमन कल्याण ने बताया कि घटना हुआ है सुनने में आया है लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से थाना में केश दर्ज नहीं कराया गया है।