Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फांसीदेवा प्रखंड के घोषपुकुर इलाके में आग में झुलस कर एक व्यक्ति की मौत

Nov 23, 2021

चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।

खोरीबाड़ी : फांसीदेवा प्रखंड के घोषपुकुर इलाके में आग में झुलस कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी । मृतक की पहचान भूषण लकड़ा (41 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्थानीय लोगों ने भूषण लकड़ा के घर से धुआं निकलते देखा । इसके बाद लोग बाहर से उन्हें आवाज लगाने लगे, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला । बाद में लोगों ने दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर गए तो देखा कि भूषण लकड़ा मृत अवस्था में पड़ा है । इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही घोषपुकुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!