विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : फांसीदेवा प्रखंड के जालस निजामतारा क्षेत्र के मोहम्मद बॉक्स इलाके में बुधवार को एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग खाना पकाने के चूल्हे से लगी थी। इसके बाद इसकी सूचना फ़ांसीदेवा पुलिस और माटीगाड़ा दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही माटीगाड़ा दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक दुकान जलकर राख हो गई। जिसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।