विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जीलिंग।
खोरीबाड़ी : चोरी करने के आरोप में फांसीदेवा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौतम मली ( 40 ) और नारायण बैरागी ( 35 ) है । गौतम मली भक्तिनगर थाना क्षेत्र के निवासी है और नारायण बैरागी फांसीदेवा के गुआबाड़ी इलाके के निवासी है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले शनिवार को फांसीसीवा प्रखंड के जालास निजामतारा अचंल के छोटो पथुरामजोत इलाके में ललित सिंह नामक एक व्यक्ति के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने घर से सोने के जेवर और नकदी समेत कुछ सामानों को भी उड़ा ले गए। घटना के बाद घर के लोगों ने इस संबंध में फांसीदेवा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी और मंललवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया । दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया , जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिनों के रिमांड पर भेज दिया। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि छोटो पथुरामजोत इलाके के ललित सिंह नामक व्यक्ति ने चोरी के संदर्भ में फांसीदेवा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी और चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों व्यक्तियों को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।