विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : मंगलवार को ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ ‘ के तहत घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से फांसीदेवा में जागरूकता रैली निकाली गयी । यह रैली फांसीदेवा उच्च विद्यालय से शुरू होकर विभिन्न इलाकों का परिक्रमा किया। इस रैली में स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए है। इस मौके पर फांसीदेवा थाना के एसआई विश्वनाथ सरकार व घोषपुकुर ट्रैफिक ओसी मिलन गुरुंग व समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे । मौके पर ट्रैफिक पुलिस के ओसी मिलन गुरुंग ने कहा हमारा उद्देश्य है हर व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे ट्रैफिक हादसों में कमी आए। उन्होंने कहा सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमें अपने -अपने जगहों पर लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार ट्रैफिक पुलिस की ओर से रैली का आयोजन किया जाता है। इस दिन भी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी व बस चालकों सहित आम जनता को ट्रैफिक रूल्स और रेगुलेशन से अवगत करवाया कराया गया।
