विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
खोरीबाड़ी :मयनागुड़ी के समीप दोमोहानी के निकट गत गुरुवार की शाम बीकानेर-गुवाहाटी रेल के बेपटरी होने के हादसे के पीड़ितों की मदद को फांसीदेवा सुधी नागरिक वृंद आगे आए। सोमवार को सुधी नागरिक वृंद की ओर से फांसीदेवा बेसिक प्राथमिक विद्यालय के मैदान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में फंसीदेवा के समाजसेवी अख्तर अली ने बताया कि रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी जैसे आदि बीमारियों की समस्या भी उत्तपन नहीं होती है। उन्होंने कहा मयनागुड़ी के दोमोहनी में हुई रेल दुर्घटना को लेकर पूरा देश में शोक की लहर है।
इसी को देखते हुए हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 65 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया। इस मौके पर फांसीदेवा थाना प्रभारी सुजीत दास, समाजसेवी बापन दास, अख्तर अली समेत अन्य लोग मौजूद थे।