Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फांसीदेवा में समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदना शुरू

Dec 18, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से लाभांवित करने के लिए सरकार से नवंबर माह के प्रारंभ से ही धान खरीदने का निर्देश दिया। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को लाभांवित करने के लिए साधारण धान की कीमत 1940 रुपये निर्धारित किया गया। वहीं ग्रेड-ए धान की कीमत 1960 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। इसी को देखते हुए फ़ांसीदेवा में इंसाफ फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड ने किसानों से रियायती कीमतों पर धान खरीदना शुरू किया है । इंसाफ फार्मर्स को सीधे किसानों से रियायती कीमतों पर धान खरीदने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है । इसके बाद शनिवार से फांसीदेवा के ग्वालटुली मोड़ में धान की खरीदारी शुरू हो गई । इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद अख्तर ने कहा कि राज्य सरकार ने हर प्रखंड में किसान मंडी की गठन की है और इसके अनुसार इंसाफ फार्मर्स को मंजूरी दी गयी है । यहां किसान सीधे अपना धान बेच सकते हैं । वहीं , इंसाफ फार्मर्स के सदस्य मोहम्मद हसीबुल ने कहा कि फांसीदेवा चटहाट में किसानों को काफी परेशानी हो रही थी । अब से किसान यहां सीधे धान बेच सकेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि वे गांवों में जाकर शिविरों के माध्यम से किसानों से धान खरीदेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!