विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओ के तहत गुरुवार को फांसीदेवा व घोषपुकुर ट्राफिक गार्ड की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान राहगीरों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का स्टीकर भी वाहनों में चिपकाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी मिलन गुरुंग ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा सड़क यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आम जनता को जागरूक करने का मुख्य लक्ष्य है कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान लगातार सालभर चलाया जाता है। ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हों सकें। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे ट्रैफिक हादसों में कमी आए । उन्होंने कहा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष सड़क सुरक्षा माह का भी आयोजन किया जाता है। ताकि ट्रैफिक हादसों में कमी आए।