विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: नेपाल व बिहार सीमांत के खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी के बलायझोड़ा में बड़ा मां काली के मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पूजा में शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मां के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने अपना माथा टेका और मां काली से अपने सुख शांति जीवन के लिए कामना की।
कमिटी के अध्यक्ष प्रभात मंडल ने बताया कि काली मंदिर में मकर संक्राति के अवसर पर आयोजित मां काली पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा था। उन्होंने कहा नेपाल, बिहार, बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रधालुओ यहां पहुंच कोरोना गाइडलाइंस के नियमों को मानते हुए पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया बिना मास्क के श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए अनुमति नहीं दी गयी। मास्क पहने हुए श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना करने की अनुमति दी जा रही थीं। वहीं
समाजसेवी किशोरी मोहन सिंह ने बताया मां के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कोरोना के नियमों को मानते हुए पूजा अर्चना किए। उन्होंने कहा यह मंदिर आस्थाओं से जुड़ा हुआ है । इसलिए यहां नेपाल, बिहार, बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रधालुओ यहां पहुंच पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।