चंदन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोड़ीबाड़ी के बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधवार को पांच दिनों के बाद आपातकालीन सेवाएं फिर से शुरू हो गयी। मालूम हो कि 25 नवंबर को खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज-पानीसाली ग्राम पंचायत अंतर्गत हाथियों का झुंड अंधारुजोत इलाके में घुस आया । जिसमें से एक हाथी ने उक्त इलाके के निवासी सरस्वती सरकार नामक महिला पर हमला कर दिया। हाथी के हमले के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को लेकर बतासी अस्पताल पहुंचे , जहां महिला की मौत हो गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में एम्बुलेंस की शीशा, रूम की शीशा , चेयर, टेबल तोड़फोड़ करते हुए दवाइयां को भी तितर बितर कर दिया। साथ ही अस्पताल में ऑन ड्यूटी ऑफिसर चिकित्सक के साथ मारपीट भी की। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के आधार पर मौके वारदात से दो लोगों को गिरफ्तार किया था । इस घटना के बाद अस्पताल की बाहरी सेवा बाधित हो गयी। बुधवार को चिकित्सा सेवा फिर से सामान्य हो गयी है। सेवा सामान्य होने पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों का खोड़ीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सम्मानित किया गया और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू होने पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद भी कहा। साथ ही प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य में उनके साथ रहने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने कहा एक डॉक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। इसलिए उन्हें धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है, उन्हें जीवनदाता कहा जाता है। उन्होंने कहा जीवन में डाक्टर्स की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि यह सेवा 5 दिन बाद शुरू होने से इलाकाई लोगों में खुशी है।