विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: नए साल के पहले दिन सड़क हादसा में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल बताए गए हैं। मृतक युवती की पहचान मीरा उरांव (21) के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान अमित उरांव (22) के रूप में हुई है। यह घटना मिरिक अनुमंडल के पानीघाटा रोड पर घटी है। यहां एक मोटर साइकिल और चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार युवक व युवती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया , जहां युवती की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक व स्कॉर्पियो दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक फरार हो गया है। वहीं दूसरी इसकी सूचना मिलने पर पानीघाट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची स्थिति पर काबू पाया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।