Saaraa news team
उत्तर बंगाल समेत देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड तथा घने कोहरे का असर गुरुवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। कोहरे से एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम दर्ज की गई और इस वजह से 10 फ्लाइट रद रही। 36 में से 26 फ्लाइट का ही आवागमन हो सका।
बागडोगरा एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागडोगरा एयरपोर्ट से गुरुवार को कुल 36 फ्लाइट ऑपरेट होने वाली थी, जबकि 13 फ्लाइट ही एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी तथा अन्य जगहों के लिए उड़ान भर सकी। बताया गया कि जो फ्लाइट यहां लैंड की थी, वह फ्लाइट यहां से बिना किसी बाधा के टेकऑफ भी की। इस दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 2843 विमान यात्रियों का आवागमन हुआ। इनमें 1419 यात्री अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट आए तथा 1424 यात्री अन्य जगहों के लिए यहां से उड़ान भरे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के दूसरी लहर में बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ था। मई 2021 में बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही थी। किसी-किसी दिन तो पांच सौ से लेकर मात्र छह सौ यात्रियों की ही आवाजाही हो रही थी। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान सेवा में कुछ सुधार हो रहा था। कारोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के दस्तक देने तथा जनवरी महीने के शुरूआत से ही जिस तरह से कोरोना के नए मामलों के अचानक बढ़ने से बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।