Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बागडोगरा एयरपोर्ट बंद रहने को ले पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग चिंतित

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

उत्तर बंगाल का एकमात्र सक्रिय बागडोगरा एयरपोर्ट सोमवार 11 अप्रैल से आगामी 25 अप्रैल तक बंद रहेगा। एयरपोर्ट के क्षतिग्रस्त रन-वे का मरम्मत कार्य किए जाने को लेकर इस अवधि में यहां विमानों की उड़ान सेवा पूर्णतः बंद रहेगी। इसे लेकर पर्यटन जगत के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं।
इस बारे में हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (एचएचटीडीएन) के महासचिव सम्राट सान्याल ने कहा कि संस्था के द्वारा बार-बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यह ठीक है कि क्षतिग्रस्त रन-वे का मरम्मत कार्य किया जाना भी बहुत महत्वपूर्ण व जरूरी है लेकिन पर्यटन जगत की चिंताओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए था। जब जनवरी में लॉकडाउन था या फिर फरवरी में पर्यटन का ऑफ-सीजन था तब भी रन-वे का मरम्मत कार्य किया जा सकता था। मगर नहीं किया गया। अब जब अप्रैल से जून गर्मी के मौसम के मद्देनजर यहां पर्यटन का पीक-सीजन है तब मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते 15 दिनों तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बहुत प्रभावित होगी और स्वाभाविक रूप में पर्यटन जगत भी बहुत प्रभावित होगा, जो कि पहले से ही गत दो बरस से कोरोना महामारी व लॉकडाउन की मार से पर्यटन जगत की कमर टूटी हुई है। खैर, अब हमारी यही मांग है कि, रन-वे की मरम्मत का कार्य जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी उसे पूरा किया जाए। क्योंकि, इससे न सिर्फ पर्यटन जगत बल्कि देश में अन्यत्र चिकित्सा कराने जाने वाले लोग भी बहुत प्रभावित होंगे। वहीं, आगामी 20-21 अप्रैल को कोलकाता में बंगाल बिजनेस समिट होने जा रहा है। उसमें उत्तर बंगाल से भी अनेक लोग सम्मिलित होते पर अब शायद वे नहीं हो पाएंगे। क्योंकि, एयरपोर्ट बंद रहेगा और रेल में टिकट मिल पाना बड़ी टेढ़ी खीर है। संस्था ने मांग करते हुए कहा कि रन-वे की मरम्मत का कार्य जितनी जल्दी संभव हो उतनी जल्दी उसे पूरा कर यथाशीघ्र विमान सेवा बहाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!