विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
अपर बागडोगरा तृणमूल अंचल कांग्रेस की तरफ से बुथ चलो कार्यक्रम के तहत आज अपर बागडोगरा के 5 बूथों पर अंचल सभापति भोला गुहा के नेतृत्व में कमिटि का गठन किया गया। इस कमिटी गठन में बूथके भोटरों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। सभा को मुख्य रुप से हिन्दी प्रकोष्ठ के नक्सलबाड़ी के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, अपर बागडोगरा युवा अंचल प्रेसिडेंट उज्जवल शर्मा , सरदार गुरमित सिंह ने संबंधित किया। इस कार्यक्रम में नक्सलबाड़ी 1 महिला प्रेसिडेंट पद्ममा दे राय, संजीत महतो एवं अपर बागडोगरा महिला प्रेसिडेंट बिना बर्मन भी उपस्थित रही।