विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, बागडोगरा।
बागडोगरा बिहारी कल्याण मंच द्वारा 110 वां बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया।यह पहला मौका था जब बागडोगरा में बिहार दिवस मनाया गया। बागडोगरा बिहार ी कल्याण मंच के सदस्य अंबुज कुमार राय ने बताया कि 1912 में बंगाल प्रेसीडेंसी से काटकर बिहार राज्य की स्थापना की गई। चूकि यह दिवस मोरीशस, युगांडा , अमेरिका जैसे देशों में भी मनाया जाता है। बागडोगरा में बिहारी समुदाय के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है अतः बिहारी कल्याण मंच के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि अब प्रत्येक वर्ष धूम धाम से बिहार दिवस बागडोगरा में भी मनाया जायेगा।इस खास मौके पर एक विशाल रैली बागडोगरा केदारनाथ मोड़ से स्टेशन मोड़ होते हुये पुनः केदारनाथ नाथ मोड़ पर संपन्न हुई। इस रैली में बिहारी समुदाय के लगभग 1500 लोग सामिल हुये। सभी के हाथों में तिरंगा झंडा और गले में गमछा भी था। गानों पर बिहारी युवाओं को नाचते हुये देखा गया बागडोगरा हनुमान मंदिर के पास इस मौके पर केक भी काटा गया। रैली में महिलाओं और भारी संख्या मे युवाओं को देखते बन रहा था। बिहारी कल्याण मच के सदस्य अंबुज कुमार राय,राकेश दुबे, आशोक सिंह, दिलीप मल्लिक, मनोज ओझा, पवन महतो ने सभी लोगों का धन्यवाद ग्यापन किया।