चंदन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : तृणमूल कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड – 1 द्वारा माटीगाड़ा बालासन पुल की दोनो ओर सहायता केन्द्र बनाकर आने जाने वाले राहगीरों की मदद की जा रही है। वाहनों वाले यात्रियों से अधिक किराया न वसूले इसको लेकर राहगीरों को जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों के लिये पानी पीने की व्यवस्था भी की गई है।
इस क्रम में दार्जिलिंग जिले के प्रत्येक प्रखंड के लोग एक -एक दिन सहायता कैंप में लोगो की सहायता करेंगे। इस दिन कैंप में नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, अपर बागडोगरा अंचल अध्यक्ष भोला गुहा, लोअर बागडोगरा अंचल अध्यक्ष प्रशांत दत्त , महिला अध्यक्ष सुष्मिता सेन मजुमदार , कमलेश दुबे, व आरती सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
