विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : आए दिन फांसीदेवा प्रखंड के कंटीले तारों की सीमा से मवेशियों की तस्करी की मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही 3 किलोमीटर तक के एरिया में कंटीले तार नहीं है। जिसके कारण यह खुली सीमा तस्करों के लिए वरदान साबित हो रहा है। तस्कर खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्करी करने में कामयाब भी रहते हैं। रविवार को इस मसले के समाधान के लिए बनेश्वरजोत बीएसएफ कैंप में सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष व फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। मवेशियों की तस्करी से क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए पहल करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही बीएसएफ की अधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। स्थानीय निवासी प्रफुल्ल गोस्वामी ने कहा हमने कमांडेंट के सामने अपना मुद्दा उठाया है। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने कहा हम विधानसभा में मांग करेंगे कि इस इलाके की सीमा पर कंटीले तार लगाए जाएं। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि भाजपा सरकार क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगी। वहीं फांसेदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा बीएसएफ से स्थानीय लोगों की समस्याओं पर बातचीत की गयी है। उन्होंने कहा यहां के ग्रामीणों के लिए विभिन्न प्रकार की समस्याओं सुना गया है। यहां के ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करना व गांवों का विकास करना भाजपा की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की मै जल्द से जल्द यहां के लोगो के समस्याओ को हल करने की प्रयास करुंगा।