Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस में पूर्व-मध्‍य रेल के स्टेशनों से चढ़े थे 127 यात्री, जानिए हेल्पलाइन नंबर।


बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के बाद बिहार के पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार और किशनगंज स्‍टेशनों पर रुकी, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन गुरुवार की सुबह चार बजे पटना जंक्शन पर पहुंची थी। इस ट्रेन में पटना जंक्शन से 98 यात्री सवार हुए थे। पटना जंक्शन के आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में पटना से एसी द्वितीय श्रेणी में दो, एसी तृतीय श्रेणी में 10 तथा स्‍लीपर श्रेणी में 37 यात्रियों ने गुवाहाटी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, रंगिया, कामाख्या, न्यू कूच बिहार समेत अन्य जगहों के लिए आरक्षण कराया था। सामान्य श्रेणी में पटना से कुल 49 यात्री थे। मोकामा और बख्तियारपुर से स्‍लीपर श्रेणी में दो-दो यात्रियों का आरक्षण था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से भी इस ट्रेन में कुल 25 यात्री सवार हुए थे। पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत स्टेशनों से इस ट्रेन में कुल 127 यात्री सवार हुए थे। ट्रेन में घायलों में बिहार के भी कई यात्री बताए जा रहे हैं।

पूर्व-मध्‍य रेल ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर:

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्‍न स्टेशनों पर कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां लोग अपने स्‍वजनों की जानकारी ले रहे हैं।

पटना जंक्शन – 9341506016

दानापुर – 06115-232398 / 07759070004

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – 02773677 / 05412-253232 / 7388898100

सोनपुर स्‍टेशन – 06158-221645

नवगछिया स्‍टेशन – 8252912018

बरौनी जंक्‍शन – 8252912043

खगड़िया स्‍टेशन – 8252912030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!