विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : कोरोना महामारी (कोविड-19) से बचाव को लेकर आज विभिन्न संगठनों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी जागरूक व जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भोजन का वितरण कर रहे हैं। वहीं इस महामारी के दौरान रक्त की कमी के चलते लोगों की जान न जाए, इसको लेकर रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुढागंज अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से किलाघाटा स्थित क्षेत्र सिंह जोत प्राइमरी स्कूल में रक्तदान व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निःशुल्क रक्त जांच शिविर में एक सौ से अधिक लोगों की जांच किया गया। साथ ही लोगों की लीवर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि समस्याओं को लेकर भी जांच किया गया।
इस संबंध में खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बचती है बल्कि सेहत भी सुधरती है। रक्तदान करने वालों पर कोरोना वायरस का संक्रमण भी जल्दी नहीं फैलता है। वहीं कई गंभीर बीमारियों से बचाव के साथ बीपी (ब्लड प्रेसर) जैसे आदि बीमारियों की समस्या भी उत्तपन नहीं होती है। उन्होंने बताया कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिले इसके लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस दिन आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया। इस मौके पर खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, बुढागंज अंचल युवा अध्यक्ष जयंत एक्का, अंचल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, बुढागंज छात्र परिषद अध्यक्ष बबलू बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।