सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने तस्करी से पहले 40 लाख रुपये मूल्य की सागवान की लड़की को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नीरज है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वनकर्मियों ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलपाईगुड़ी सलंग्न दसदरगा इलाके में अभियान चलाकर एक कंटेनर को रोका। इसके बाद तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में कंटेनर से भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी बरामद की गई। जिसके बाद मौके से कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये है। लकड़ी असम से दिल्ली ले जाई जा रही थी। आरोपी को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत पेश किया जायेगा। वन विभाग भी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।