सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाना क्षेत्र के स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर में हुए चोरी के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम बाप्पी महतो और राजेश राय है। जिसमें बाप्पी, खोलाचंद फाफरी और राजेश, एक्तियाशाल का निवासी रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को बड़ा फाफरी स्थित बाबा लोकनाथ मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। जहां बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर मंदिर के दान बॉक्स और उसमें रखे रुपये लेकर फरार हो गए थे।
सोमवार को चोरी की घटना सामने आते ही भक्ति नगर थाने में मंदिर प्रबंधन की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। लिखित शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार की रात मंदिर में चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद बदमाशों के पास से मंदिर से चोरी हुए दान बॉक्स और रुपये भी बरामद कर लिया। मंगलवार को दोनों बदमाशों को चोरी के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।