चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी में पंचायत चुनाव इस वर्ष हर मायने में कुछ खास लग रहा है। खोरीबाड़ी में सीट को लेकर आपसी में मनमोटाव होना शुरू हो गया है। रविवार को भाजपा के खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल के भाजपा कार्यकर्ता व को-इंचार्ज मोतीलाल राय को पंचायत समिति में सीट न मिलने पर वे भाजपा से अपने आपको मुक्त करने की अपने मंडल अध्यक्ष से गुहार लगाई है। भाजपा कार्यकर्ता मोतीलाल राय ने रविवार को खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद से सोशल मीडिया पर एक पेपर में लिखकर कहा कि मैं अपने आप को बीजेपी के सभी पदों से बर्खास्त करता हूं। उन्होंने आगे लिखा है कि सविनय निवेदन है कि मैं कई वर्षों से बिना कोई स्वार्थ के भाजपा से जुड़ा रहा। आज दिनाक 29/05/2022 समय 3: 30 दोहपर से भाजपा के सभी जिम्मेदारी से अपने आप को मुक्त करता हूं। आपसे अनुरोध है आप मेरे इस अर्जी का स्वीकार कर मुझे मुक्त करें। इस संबंध में उन्होंने सारस न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मैं दो वर्षों से बीजेपी में निस्वार्थ भाव से काम किया हूं। लेकिन आपसी में मन मोटाव के कारण मैं आज से बीजेपी से अपने आपको मुक्त कर दिया हूं।
अभी नहीं है किसी भी पार्टी में जाने का प्लान:-
मोतीलाल राय ने कहा कि अभी मैं किसी भी पार्टी में नहीं जाऊंगा और न ही मेरा किसी भी पार्टी में जाने का अभी मन है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव होने के बाद मैं सोचूंगा की मुझे किस पार्टी में जाना है। इसके बाद मैं निर्णय लूंगा। फिलहाल मैं अभी किसी भी पार्टी में नहीं जाना चाहता हूं।
जानकार बताते हैं कि खोरीबाड़ी में हर पांच साल के बाद पंचायत चुनाव में यही देखने को मिलता है यहां किसी को पार्टी को सीट न मिले तो वो तुरंत अपने पार्टी का विरोधी हो जाते हैं। और अपने विपक्षी पार्टी में वोट डालने की प्रेरित करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल सकता है।
सीट नहीं मिला है इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का लिया निर्णय:-
भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने बताया कि उसको पंचायत समिति का सीट चाहिए था। उन्होंने बताया कि वह बुढागंज 9 नंबर से पंचायत समिति का सीट लेना चाह रहा था। लेकिन भाजपा मंडल की ओर सर्वसम्मति से 9 नंबर से पंचायत समिती के लिए नवनीत झा को चुना गया है। इसलिए उन्होंने फेसबुक पर पार्टी से मुक्त करने का पोस्ट किया है। प्रसाद ने कहा अभी इस पर कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। इसके लिए जिला को खबर भेजा जाएगा इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।