चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : आगामी पंचायत सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है। सभी राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बताते चलें कि एक ओर जहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी कमर कस ली है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पंचायत चुनाव पर कब्जा को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में गुरुवार को नक्सलबाड़ी बाजार कॉम्प्लेक्स में भाजपा की ओर से एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। आयोजित इस कर्मी सभा में दार्जिलिंग जिले के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर विचार विमर्श करते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा अबतक पश्चिम बंगाल में 150 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई टीएमसी की नीतियों से है। हमारी सत्ता जनता की सेवा सुशासन है। टीएमसी सरकार जैसी कुशासन नहीं। उन्होंने कहा भाजपा को चुनाव की चिंता नहीं, बल्कि समाज की चिंता है और इसलिए भाजपा समाज में सेवा करती है। उन्होंने कहा टीएसमी सरकार ज्यादा दिन नहीं रहेगी। उनका घड़ा भर चुका है। उन्होंने कहा बंगाल में तो लोग नहीं बल्कि नेता भी बांग्लादेश से आये हैं। उन्होंने कहा आज टीएमसी नेता का एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट व एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब पूरे पश्चिम बंगाल से टीएमसी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें महिलाएं खुलकर अपनी बात को रख सकती हैं। महिला हितों पर पार्टी द्वारा जो कार्य किए गए हैं, वे किसी से भी छिपे नहीं हैं। इसलिए महिलाएं भी भाजपा को समर्थन करने से पीछे नहीं है। साथ ही उन्होंने इस दिन भू-माफियाओं को चेतावनी भी दी है। इस मौके पर सांसद राजू बिष्ट के अलावा सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष, भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप बारोई, मनोरंजन मंडल अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।