विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा के अंतर्गत ताराबाड़ी व डांगुजोत बीओपी के जवानों ने भारत से अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे भारी मात्रा में कपड़ो को जब्त किया है। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात भारत-नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 100 के पास एसएसबी 41वीं वाहिनी की ताराबाड़ी एवं डांगुजोत जवानों ने संयुक्त गश्ती के दौरान एएसआई सुनील भुइयां के नेतृत्व में अवैध कपड़ो के साथ हिरासत में लिया है। इस दौरान नाका पार्टी ने कुल 15 पोका (बोरा) कपड़ा जब्त किया। जिसकी कीमत 7 लाख 31 हजार 400 रुपये बताई गई है। बताया गया कि ये तस्कर कस्टम शुल्क बचाने के उद्देश्य से ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, ताकि अधिक से अधिक लाभ अर्जित की जा सके। एसएसबी द्वारा जब्त किये गए कपड़े को आवश्यक कार्यवाही के बाद सोमवार को पानीटंकी कस्टम को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।