बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्तर भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी समेत कई जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में बालासन ब्रिज पर दोपहिया और पैदल चलने वालों के लिए आज यातायात की आवाजाही रोक दी गई। बताया जा रहा था कि भारी बारिश के कारण पुल के एक खंभे में थोड़ी खामी देखने को मिली, सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी पुलिस ने आवाजाही रोकने का कदम उठाया। सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि भारी बारिश और पानी जमा होने के कारण एक खंभा थोड़ा नीचे चला गया है। इसलिए लोगों की सुरक्षा के हित में प्रशासन ने दो पहिया और पैदल चलने वालों को छोड़कर पुल के उपयोग को फिलहाल के लिए निलंबित करने का कदम उठाया।