विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलील और मोहम्मद सोमू के रूप में हुई है। फांसीदेवा भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र के शक्तिनगर इलाके के लोगों ने मंगलवार की रात तीन मवेशियों की तस्करी करते हुए देखा । इसके बाद लोगों ने मवेशियों की तस्करी के पूर्व ही दोनों तस्करों को पकड़ा लिया। इसके बाद इसकी सूचना फांसीदेवा पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त इलाके में पहुंची और उक्त दोनों युवकों को अपने हिरासत में ले लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।