विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को भाजपा के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। दरअसल, इसी महीने के 26 तारीख को सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव है। जिसका आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। जिसे देखते हुए भाजपा ने बुधवार को ही उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया के जरिए प्रकाशित कर दिया था। भाजपा की ओर से जारी किए गए उम्मीदवारों की सूची में नक्सलबाड़ी महकमा से दिलीप बारूई, रेखा सिंघा, माटीगाड़ा से सुनीता ओरांव, मम्पी दास, खोरीबाड़ी से अजय उरांव, उत्तम सिंघा, फांसीदेवा से रेनू यादव, प्राण गोरंगों देबनाथ और राधिका टुडू को उम्मीदवार बनाया गया है।

आज इन सभी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायक व सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष आनदमय बर्मन थे। आनदमय बर्मन ने कहा कि जिन विधानसभा इलाकों में चुनाव हो रहे है। वहां पर विधायक और सांसद भी भाजपा की है। भाजपा महकमा परिषद पूरी बहुमत से जीतकर इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा ग्रामीण इलाकों में भाजपा का संगठन अभी और अधिक मजबूत हो गया है। वहीं, राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल शासन में माफिया राज और गुंडाराज को बढ़ावा मिल रहा है। जनता तृणमूल के अत्याचार का जवाब बदलाव के साथ देंगे।