चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी :- नशा हर रूप से सेहत के लिए हानिकारक है। इससे हर कोई वाकिब है, लेकिन फिर भी इन दिनों युवा वर्ग के अधिकांश लोग इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि अब युवा वर्ग शराब सहित सूखे नशे यानी स्मैक, चरस व नशीले ड्रग्स के चंगुल में फंस रहें है। इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कैरियर तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही सेहत भी गंवा रहे हैं। इसी को देखते हुए नक्सलबाड़ी रायपाड़ा व डीएनटी मोड़ इलाके के महिलाओं ने युवाओं को नशा मुक्त कराने को लेकर अपनी कमर कस ली है। इलाके के निवासियों ने अवैध शराब, चरस व नशीले ड्रग्स के विरुद्ध अभियान चलाते हुए इलाके में अवैध शराब बेचने की सूचना नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ्तेकार उल हसन ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत उक्त इलाकों में अपने पुलिस दलबल के साथ छापेमारी अभियान चलाया और इस छापेमारी अभियान के तहत 25 बोतल अवैध शराब व कई लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया है। साथ ही मौके से अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में दो युवकों को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया । आरोपियों के नाम बबाई घोष ( 34 वर्ष) और मिठू झारका (22 वर्ष) है। वे दोनों नक्सलबाड़ी थाना इलाके के रहने वाले हैं। गुरुवार को उक्त दोनों युवकों के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है। वहीं स्थानीय महिलाओं ने बताया कि मादक पदार्थों के लत से युवा वर्गों को बचाने के लिए वे लोगों ने अपना कमर कस ली है। महिलाओं ने कहा अब नशा से जुड़े हर लोगों को पकड़ कर प्रशासन के हवाले कर दिया जायेगा।