विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : पश्चिम बंगाल महिला आयोग के सदस्यों ने तस्करी से छुड़ाए गए परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर हालचाल जाना। रविवार को नक्सलबाड़ी सातभैया क्षेत्र में तस्करी वाले परिवार के सदस्यों के घर का दौरा किया। कानूनी सहायता मंच के जिलाध्यक्ष अमित सरकार ने बताया कि एक साल पूर्व 20 -25 युवक व युवतियों को तस्करी के चैनल से बचाया गया था। इसके बाद इस इलाके में मॉडल खेलगांव का आयोजन किया गया। आज आयोग के सदस्यों ने तस्करी से बचाए गए उक्त युवक व युवतियों परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की और महिलाओं की तस्करी से संबंधित जानकारी प्राप्त की, ताकि आने वाले दिनों में महिला तस्करी पर लगाम लगाया जाएं, और महिला तस्करी को रोका जा सके। इस मौके पर कानूनी सहायता मंच के जिलाध्यक्ष अमित सरकार प्रधानाचार्य लीना गंगोपाध्याय, उपाध्यक्ष महुआ पाजा, सदस्य देवयानी लाहिड़ी, सुजाता पाकराशी, नक्सलबाड़ी कानूनी सहायता मंच के मारिया फर्नांडीज सहित अन्य मौजूद थे।