विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी :- अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आगामी दिनांक 18 दिसंबर को गांधी मेमोरियल हाईस्कूल में अंचल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को इसी कार्यक्रम की रुप रेखा को लेकर अपर बागडोगरा के समुद्रिका भवन में एक बैठक का आयोजन अपर बागडोगरा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भोला गुहा के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में सभी 23 बूथों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का चेयरमैन संजीव सिन्हा एवं विश्वजीत दास को बनाया गया। सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक कमेटी का भी गठन किया गया। सभी सदस्यों द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपना अपना विचार-विमर्श किया गया। नक्सलबाड़ी प्रखंड-1 हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि इस सम्मेलन का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रह हैं और हिन्दी भाषा भाषियों में सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है। सभा को अपर बागडोगरा के अंचल युवा सभापति उज्जवल शर्मा, जिला कमिटी के सदस्य संजीत महतो के अलावा नक्सलबाड़ी तृणमूल महिला कांग्रेस अध्यक्ष पदमा दे, बिना बर्मन व अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह बाजवा ने संबोधित किया व सम्मेलन को सफल करने के लिए विचार-विमर्श किए।