विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के दूधगेट का रहने वाला मेडिकल का छात्र अरविंद छेत्री यूक्रेन में फंसा हुआ है। वह एलवीआइवी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष का छात्र है। अरविंद छेत्री 30 अगस्त 2021 को अपने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन गया था। लेकिन यूक्रेन में रूस के हमले से वह चिंतित हैं और वह अपने वतन घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक वह अपने वतन घर नहीं लौट पाए हैं। इधर यूक्रेन में बिगड़े हालात से उसका पूरा परिवार चिंता व दहशत में है। बुधवार को सिलीगुड़ी मेयर गौतम ने उनके परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अरविंद क्षेत्री यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था। लेकिन यूक्रेन में रूस के हमले से यूक्रेन में बिगड़े हालात से उनका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि अरविंद क्षेत्री और कई छात्रों के साथ आ रहे थे लेकिन पोलैंड सीमा में प्रवेश नहीं करने दी गई और यहां तक कि डॉग द्वारा पीछा किए जाने की घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप अरविंद सहित 8 और छात्रों को छात्रावास लौटना पड़ा। लेकिन अभी वह सीमा पार कर पोलैंड आ चुके हैं। आज इनके परिवार से मुलाकात कर उनके बेटे अरविंद क्षेत्री को सकुशल लाने की आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा इस मामले में मुख्यमंत्री को लिखित देकर बताया जायेगा। साथ ही यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है।