Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब, ममता ने बंगाल को किया कंगाल: अमित शाह।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सिलीगुड़ी के निकट एनजेपी रेलवे इंस्टीट्यूट खेल मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही एक साल पहले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के 77 विधायक निर्वाचित करने के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि ममता ने बंगाल को कंगाल बना दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में बंगाल का जीडीपी 33 प्रतिशत था, वह घटकर 3.3 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह से प्रति व्यक्ति आय में पश्चिम बंगाल का सातवां स्थान था, वह अब 23वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये है, वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 115 रुपये है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव हो रहा था, उस समय हमारे तीन विधायक थे। चुनाव बाद 77 विधायक चुने गए। दो करोड़ 28 लाख से ज्यादा वोटरों ने भाजपा को वोट दिया। हम लोग लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले लोग हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से तृणमूल काग्रेस और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता ने तृणमूल कांग्रेस तथा ममता बनर्जी को तीसरी बार सत्ता दी है। लेकिन राज्य में हिसा, अत्याचार, भ्रष्टाचार, कटमनी का दौर जारी है।

हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोनार बांग्ला का सपना लेकर निकले हैं। बंगाल में जो हिंसा हुई है, उसके बाद मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि राज्य में कानून का राज नहीं है। जो सत्ता में हैं उनका राज है। 101 लोगों की हत्या की गई। प्रदेश के भाजपा नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि ममता के अत्याचार से डरें नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ मुकाबला करें। उन्होंने कहा हम केरल से लेकर पूरे देश में 1950 से राष्ट्रवाद की राजनीति करते आ रहे हैं। बंगाल में भी बीजेपी को बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

गृहमंत्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में कहीं कुछ होता है वहा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस का डेलीगेशन भेजती हैं। बीरभूम में आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया। वहा तृणमूल का डेलीगेशन क्यों नहीं गया। नदिया जिले के हांसखाली में एक बच्ची की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई वहा डेलीगेशन क्यों नहीं गया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला है। यहा पर बंगाली, गोरखा, राजबंशी, आदिवासी, हिदीभाषी, टोटो सब दूध में चीनी मिल जाने की तरह रहते हैं। जबकि तृणमूल कांग्रेस लोगों का विभाजन करना चाहती है।

गृहमंत्री ने इस क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां 1100 करोड़ रुपये की लागत से सेवक के पास तीस्ता नदी पर कोरोनेशन ब्रिज बनने वाला है। वहीं 1300 करोड़ रुपये की लागत से बागडोगरा एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जाना है। जबकि 350 करोड़ रुपये की लागत से एनजेपी रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 542 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जिसमें 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

भाजपा नेताओं के साथ की सांगठनिक बैठक गृहमंत्री शाह ने बागडोगरा एयरपोर्ट से सिलीगुड़ी सभा स्थल पर जाने के दौरान दार्जिलिंग मोड़ पर पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे तथा नौकाघाट पर ठाकुर पंचानन वर्मा के प्रतिमा माल्यार्पण किया। वहीं जनसभा के बाद वह शालबाड़ी के निकट एक एक टी-रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के भाजपा नेताओं, सांसदों, विधायकों व पहाड़ के भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र तीनबीघा कारिडोर जाएंगे, जहां बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!