सारस न्यूज़ टीम, खोड़ीबाड़ी।
राज्य सरकार के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में आज से सभी विद्यालयों को खोल दिया गया। आज से पाराय शिक्षालय बंद कर दिया गया है।आज से पूर्व प्राथमिक से लेकर कक्षा सातवीं तक के सभी छात्र छात्राएं अब नियमित रूप से विद्यालय आयेंगे। छात्र व शिक्षकों को कोविड 19 कि निषेधाज्ञा का पालन करना अनिवार्य है। छात्रों को अब विद्यालय परिसर में ही मध्यान्ह भोजन भी प्रदान किया जायेगा। आदेश आने के साथ साथ सभी विद्यालयों की साफ सफाई कल ही पूरी कर ली गई थी।इसी क्रम में खोरीबाड़ी चक्र के भी सभी प्राथमिक विद्यालयों और शिशु शिक्षा केन्द्र में भी छात्रों की उपस्थिति भारी मात्रा में देखी गई।इस मौके पर रामजनम प्राथमिक विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों का स्वागत चाकलेट खिलाकर किया गया। एवं सभी छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप पेंसिल भेंट की गई। लगभग 2 साल के अंतराल के बाद आज विद्यार्थियों ने कक्षा में प्रवेश किया। छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। साथ ही सभी अभिभावकों ने विद्यालय नियमित रूप से खोलने को लेकर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद भी किया।