सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी’ व अन्य भजनों से सिलीगुड़ी, डांगुजोत (खोरीबाड़ी) व नक्सलबाड़ी प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई भव्य शोभायात्रा से शहर समेत पूरे इलाके में गुंजामय हो उठा।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिन पर गुरुवार को राम भक्तों की ओर से सिलीगुड़ी शहर के वार्ड नंबर 5 सहित विभिन्न वार्डों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। परंपरा के अनुरूप यात्रा शुरू होने से पूर्व भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजी झांकी की आरती की गई। इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ाई गई। रामनवमी के इस परंपरागत शोभायात्रा इसमें भगवान राम -सीता के अलावा लक्ष्मण, राम भक्त हनुमान की झांकी भी शामिल थी।

जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ रही थी जय श्रीराम के नारे की गूंज चहुंओर सुनाई पड़ रहे थे। डीजे की धुन पर भक्तगण थिरक रहे थे। इस शोभायात्रा में लाखों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य था। जय श्री राम, जय हनुमान से लेकर कई तरह की धार्मिक नारे की गूंज पर श्रद्धालु नृत्य संगीत करते हुए प्रभु राम की भक्ति में लीन थे।

वहीं रामनवमी पर श्री श्री झण्डेवाले हनुमान मंदिर सिलीगुड़ी गंगानगर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा वर्धमान रोड, हिलकार्ट रोड व एसएफ रोड होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। सुरक्षा के लिए शोभायात्रा के बीच किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की अधिकारियों से लेकर तमाम पुलिस कर्मी शहर के सड़कों पर मौजूद थे।