चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी : सर्व शिक्षा अभियान की ओर से खोरीबाड़ी सर्किल ऑफिस में ट्वीनींग ऑफ स्कूल 2021-22 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिलीगुड़ी प्राथमिक जिला के चेयरमैन दिलीप राय व खोरीबाड़ी सर्किल शिक्षा अधिकारी शिल्पी विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में खोरीबाड़ी प्रखंड के बंग्ला माध्यम के चार विद्यालय तारकनाथ सिंदूर बाला, कृष्ण कांत हाई स्कूल,देवीगंज हाई स्कूल, खोरीबाड़ी हाई स्कूल के कक्षा छठवीं तक छात्र -छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। छात्रों के लिए चित्रकला का भी आयोजन किया गया।छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न विद्यालयों के छात्र एक दूसरे को जान सके। इस दौरान मंच का संचालन शिक्षिका निलंजना दास , लखन घोष ने किया। इस मौके पर सिलीगुड़ी सर्वे शिक्षा अभियान के संयोजक शमसुल आलम शिक्षक अंबुज कुमार राय, उत्तम मालाकार, राधेश्याम गनेश, कौशिक विश्वास व कौशिक सरकार मौजूद थे।