बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
अवैध कफ सीरप के साथ सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान प्रधान नगर थाना अंतर्गत ज्योति नगर निवासी मनीष झा के रूप में हुई है। आरोपित को बुधवार एनडीपीएस एक्ट के तहत सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दिन गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने बागराकोट इलाके से आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से कुल 102 बोतल अवैध कफ सीरप बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि वह अवैध कफ सीरप की डिलीवरी करने के लिए ही बागराकोट पहुंचा था। पर, इसकी गुप्त सूचना पा कर पुलिस पहले से ही वहां घात लगाए हुए थी। वह जैसे ही आया दबोच लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।