सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
पांच सौ रूपये के लालच में दोस्त के कहने पर अपनी जीवन दांव पर लगा कर मादक तस्करी करने जा रहे युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शहर के जंक्शन के पास मादक तस्करी करने से पहले ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) व प्रधान नगर थाना की पुलिस की संयुक्त अभियान चलाकर दो युवकों को मादक तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम अहमद मसूरी (24 वर्ष)और आदित्य सिंह (19 वर्ष) है। ये दोनों शहर के एक नंबर वार्ड के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहमद मसूरी नशा का आदी है। उसके पास मालदा से कोई ब्राउन शुगर तस्करी के लिए सिलीगुड़ी में भेजा था। इसके बाद अहमद मसूरी ने ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए अपने पड़ोस में रहने वाले आदित्य सिंह नामक एक युवक को मोहरा बनाया और उसे जंक्शन में ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के बदले 500 रूपये देने की बात कही। जिसके बाद रूपये के लालच में आकर 12वीं कक्षा का छात्र आदित्य सिंह स्कूटी से ब्राउन शुगर देने के लिए जंक्शन पहुंचा। लेकिन इसकी सूचना मिलते ही एसओजी व प्रधान नगर थाना की पुलिस संयुक्त रूप से जंक्शन में अभियान चलाकर पहले आदित्य सिंह को रोककर उसकी तलाशी ली।
तलाशी लेने के क्रम में स्कूटी के डिक्की से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद उससे पूछताछ करके अहमद मसूरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी बाजार कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। प्रधान नगर थाना ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।