सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी:- फांसीदेवा थाना क्षेत्र के दूधखावागछ इलाके में एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम अलेमा खातून (17) है। उसने इसी साल माध्यमिक की परीक्षा दी थी। बताया गया है कि अलेमा मंगलवार को बैंक गई थी।

उसके बाद रात में अपने मामा के घर से आकर उसने फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। घटना से इलाके में मातम छाया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।