सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के नतुन बाजार इलाके में एक परित्यक्त जगह से 10 फुट लंबा अजगर बरामद किया गया है। बताया गया है कि शनिवार को श्रमिक फूलबाड़ी नतुन बाजार इलाके में एक परित्यक्त जगह में सफाई का काम रहे थे। तभी श्रमिकों ने उक्त अजगर को देखा।
इसके बाद डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डाबग्राम रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद किया।