बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
विशेष सूचना के आधार पर खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) सिलीगुड़ी की टीम ने ट्रेन से दो किलो से अधिक सोने का बिस्कुट जब्त किया है। इस अभियान में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। उसका नाम शेख सैफूल रहमान (30) बताया गया है। आरोपित को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम बीते गुरुवार की रात न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर घात लगाया। असम के गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही टीम कोच नंबर एस-10 में तलाशी अभियान चलाया। कोच के 13 नंबर सीट पर बैठे शेख सैफूल रहमान के पास से डीआरआई की टीम ने सोने का 13 बिस्कुट बरामद किया। बरामद सोने के बिस्कुट से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने की स्थिति में डीआरआई ने उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित को डीआरआई ने भारतीय कस्टम एक्ट-1962 की धारा 104 के तहत बुक कर शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। अदालत सूत्रों की माने तो डीआरआई ने जब्त सोने के बिस्कुट को विदेशी सोना बताया है। मणिपुर राज्य के म्यांमार सीमा से इन सोने के बिस्कुट को भारत में प्रवेश कराया गया। वहां से सोना लेकर आरोपित असम के बोगांइगांव रेलवे स्टेशन पहुंचा और गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में सवार हुआ। आरोपित रहमान हावड़ा के श्यामपुर थाना अंतर्गत मोशा नौल गांव का निवासी बताया गया है।
जब्त सोने के प्रत्येक बिस्कुट का वजन 166 ग्राम है। इस आधार पर जब्त सोने के बिस्कुट का कुल वजन 2 किलो 158 ग्राम बताया गया है। जिसकी कीमत सिलीगुड़ी बाजार के मुताबिक एक करोड़ आठ लाख एक हजार छह रुपये आंकी गई है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को निर्धारित किया है। तब तक आरोपित को न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।