बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
करीब डेढ़ साल बाद न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच ट्वॉय ट्रेन की शुरुआत हुई है। लेकिन पहला ही दिन ट्वॉय ट्रेन के लिए अच्छा नहीं रहा। एक ओर जहा यात्रियों का टोटा लगा रहा वहीं दूसरी ओर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से भी बाल बाल बच गई। हांलाकि ट्रेन की चपेट में आकर कई बाइक को नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्वॉय ट्रेन यह दुर्घटना दार्जिलिंग से एनजेपी आ रही ट्वॉय ट्रेन के साथ हुई। सिलीगुड़ी जंक्शन से यह ट्रेन आगे बढ़ी। सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन के आसपास ट्रेन की पटरियों के निकट ही कई दुकानें बनी हुई है। यहा अतिक्रमण कर लिया गया है। काफी दिन से ट्रेन की आवाजाही बंद थी। इसलिए कई लोगों ने अपनी बाइक नैरोगेज पटरी के किनारे लगा रखी थी। सिलीगुड़ी जंक्शन से महावीर स्थान ट्रेन के पहुंचते ही रेल गेट के पास अफरा-तफरी मच गई। किसी को पता ही नहीं था कि ट्वॉय ट्रेन आने वाली है। जो लोग रेलवे पटरी के किनारे दुकान लगाकर बैठे थे वह अपनी दुकान समेटकर धड़ाधड़ वहा से भागे। जबकि बाइक को हटाने का मौका नहीं मिला। कई लोग तो अपनी बाइक को हटा पाने में कामयाब रहे लेकिन कुछ बाइक पटरी के किनारे ही खड़ी रही। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से तीन बाइक को नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि ट्वॉय ट्रेन अपनी गति से आगे की ओर बढ़ गई। कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।