बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम मोहम्मद वसीम , मोहम्मद तमीज और मोहम्मद इस्माइल बताया गया है। इनके पास से पुलिस ने 263 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। तीनों आरोपितों को मंगलवार एनडीपीएस एक्ट के तहत बागडोगरा थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। जहा से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों में शामिल मोहम्मद वसीम मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत नया बस्ती इलाके का निवासी है। जबकि अन्य दो आरोपित सिलीगुड़ी के माटीगाडा थाना क्षेत्र के विश्वास कॉलोनी इलाके के निवासी हैं। मोहम्मद वसीम मालदह से मादक लेकर सिलीगुड़ी पहुंचा था। इसके बाद तीनों बीते सोमवार की रात मादक डिलीवरी करने के उद्देश्य से बागडोगरा के निकट हंसखोवा चाय बागान इलाके में पहुंचे थे। जबकि सूचना के आधार पर पुलिस पहले से ही इनका इंतजार कर रही थी। ये पहुंचे और सबको दबोच लिया गया।